Advertisement

निगम नेता प्रतिपक्ष की कांग्रेस में तकरार,बरकरार

उज्जैन।कांग्रेस अपनी गुटबाजी से बाहर ही नहीं निकल पा रही है। नगर निगम उज्जैन में मशक्कत के बाद नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो गई है,लेकिन इसे लेकर कांग्रेस में तकरार,बरकरार है। सतही तौर पर सबकुछ सामान्य बताया जा रहा है,पर आंतरिक स्थिति ठीक नही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कांग्रेस ने लंबे विचार-मंथन के बाद निगम में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा की। रवि राय नेता प्रतिपक्ष, उप नेता राजेंद्र कुंवाल और सचेतक नाजिया कुरैशी को बनाया है। इससे कांग्रेस की पार्षद माया त्रिवेदी खिन्न है।

नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रमुख दावेदार रहीं त्रिवेदी कांग्रेस द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुई। इस पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा- हमने पार्षदों को नहीं बुलाया। इधर,पार्षद माया त्रिवेदी ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस के संबंध में मुझे कोई मैसेज नहीं आया।

Advertisement

अलग-अलग बयान

नेता प्रतिपक्ष के संबंध में रवि राय ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का कहना है कि इस बार प्रदेश में हर जगह नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति प्रदेश से ही की गई है। उज्जैन में भी रवि राय को पीसीसी ने नियुक्त किया है। पार्षद माया त्रिवेदी तकरार जैसी कोई बात नहीं है।

Advertisement

विषय केवल इतना है कि रायशुमारी के दौरान पर्यवेक्षक से अंतिम दौर की बातचीत में प्रस्ताव दिया गया था कि ढाई-ढाई साल दोनों नेता प्रतिपक्ष रहें। इस पर सहमति भी बनीं लेकिन पहले मैंने बनने की बात कही, रवि राय सहमत नहीं हुए। पीसीसी से रवि राय को नियुक्त कर दिया। रविराय और मैं पहले भी परिषद में रहे हैं। हमने जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और आगे भी उठाएंगे।

ताकत से उठाएंगे जनता की आवाज

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद रवि राय ने मैं लंबे समय से परिषद की कार्यप्रणाली से जुड़ा रहा हूं। जनता की आवाज को कैसे उठाना है, हमें पता है।

सम्मेलन में प्रश्नकाल में हम अपने सवाल कर पाएंगे। सवाल जनसमस्या से जुड़े मुद्दे होंगे। इधर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा अधिक राशि के बिजली बिलों के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन 29 अगस्त से शुरू होंगे, जिसमें जोन कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

Related Articles