अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस:रैली से दिया साक्षरता का संदेश

By AV NEWS

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

अलग-अलग वेशभूषा के साथ साक्षरता रैली में शामिल हुए लोग स्वच्छता और राष्ट्रीय भावना का संदेश भी प्रचारित कर रहे थे।

उज्जैन।अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गुरुवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में रोटरी क्लब, शिक्षा विभाग जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा साक्षरता रैली का आयोजन किया गया।

इसमें साक्षरता का संदेश दिया गया। रैली में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठन एवं शासकीय तथा अशासकीय लगभग 80 संस्थाएं और दो हजार अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर टॉवर चौक पर समाप्त हुई। रैली से पूर्व नुक्कड़ नाटक के जरिए साक्षरता के महत्व का संदेश भी दिया गया। वहीं स्कूली बच्चें अलग-अलग नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।

Share This Article