मालिक घर की रखवाली के लिये छोड गये थे इंदौर, आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन। ब्रजधाम कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर 7 साल पुराने नौकर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। माधव नगर पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गोपाल मुंगड़ पिता शिवनारायण 59 वर्ष निवासी ब्रजधाम कॉलोनी शिवाजी पार्क के पास के घर में करीब 6-7 साल से चेतन चौहान निवासी नागझिरी घरेलू काम करता था।
8 सितम्बर को गोपाल मुंगड़ पत्नी के साथ किसी काम से इंदौर गये। रात में वापस लौटे। 9 सितम्बर को उन्होंने बेडरूम में रखी अलमारी चैक की जिसमें रखे 3.50 लाख रुपये नहीं मिले।
गोपाल मुंगड़ ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें चेतन चौहान हरकत करते नजर आया। उसने कैमरे बंद करने की भी कोशिश की थी। उन्होंने माधव नगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने चेतन चौहान को गिरफ्तार कर लिया।