उज्जैन। इंदौर में चल रही पीएनबी मेटलाइफ ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में उज्जैन के जयआदित्य मित्तल और वानधी चौधरी ने बड़ा उलटफेर किया। जय ने धार के हर्षवर्धन को 11-2, -7-11, 11-8, से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं वानधी चौधरी इंदौर की आरना उपरीत को 11-10 11-4 से सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची। शिवांश पाल भी इंदौर के मधुसूदन को 11-5 11-10 से सीधे सेटों से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।