तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत

By AV NEWS

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत

उज्जैन। बीयाबानी चौराहे पर पल्सर चालक ने अपना वाहन लापरवाहीपूर्वक तेजगति से चलाते हुए सायकल सवार को टक्कर मार दी जिसकी आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

आदेश पिता मनोहर 36 वर्ष निवासी हरिनगर पिपलीनाका वीडी मार्केट स्थित कपड़ा दुकान पर काम करता था। 19 सितम्बर की रात 9.30 बजे आदेश दुकान बंद कर साइकिल से घर के लिये निकला तभी बीयाबानी चौराहे पर तेज रफ्तार पल्सर बाइक चालक ने आदेश की साइकिल में जोरदार टक्कर मार कर उसे घायल कर दिया।

आदेश को परिजनों ने आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि आदेश अपने 80 वर्षीय पिता का इकलौता पुत्र था और घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मृत्यु से पिता का सहारा छिन गया।

Share This Article