श्रीजी का निकला चल समारोह किया पंचामृत अभिषेक….

उज्जैन। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर से सामूहिक रुप से बेदीजी में श्रीजी को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर आचार्य प्रसन्न ऋषिजी के शिष्य मुनिश्री प्रभातचंदजी, आर्यिका श्रीपुण्यमति, पूज्यमति माताजी क्षुल्लिका श्रीप्रसादमति माताजी के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। परंपरानुसार पर्यूषण पर्व के बाद चल समारोह निकाला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भरत पांड्या अध्यक्ष आदिनाथ दि. जैन मंदिर ने कहा कि हमें मुनिश्री संघ का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। सुरेश गंगवाल का सम्मान किया। संतोष पंडित के सौजन्य से प्रभावना वितरित की गई। चल समारोह में पद्मावती महिला मंडल की ओर से विशेष प्रस्तुति दी गई। मंडल की अध्यक्ष नीलम पांड्या, सचिव अंजु गंगवाल व श्रुति बडज़ात्या की ओर से तपस्वियों का सम्मान किया गया। संचालन प्रदीप बदनोरे एवं शैलेन्द्र जैन ने किया।









