चिड़ार समाज ने बंद किया मृत्युभोज सेवा कार्यों का फोल्डर वितरित

उज्जैन। श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति द्वारा विगत तीन वर्षों में समाज में किये सेवाकार्यों के फोल्डर का वितरण कार्य प्रारंभ किया। समाज संचालक प्रेमनारायण आठिया एवं भगवानदास ब्रामनिया ने बताया कि समाज संरक्षक पुरूषोत्तम मगरे की अगुवाई में वितरण कार्य प्रारंभ किया। जिसकी प्रथम प्रति समाज के वरिष्ठ रवि चंदेल को प्रदान की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
धर्मेन्द्र गोईया, संतोष ब्रामनिया, दीपक धंधेरे, रामकिशन भरतरिया, सचिन मगरे आदि मौजूद रहे। स्व. रामेश्वर गोईया की प्रेरणा से चिड़ार समाज ने विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए ‘चिड़ार एप्प’ लांच किया और समाज में ‘मृत्यु भोजÓ जैसी कुरीति को बंद कर करने के साथ ही कोरोना महामारी में जरूरतमंद समाजजनों को राशन सामग्री वितरित की। दीपक धंधेरे ने बताया कि चिड़ार समाज ने वर्षों से चली आ रही कुरीति को मिटाते हुए नए युग की शुरूआत की है।