लंपी वायरस से भैंसें मरी, कर्ज में युवक ने खा लिया जहर
उज्जैन।भैंस का व्यापार करने वाले युवक ने कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
डूंगरसिंह पिता पर्वतसिंह 45 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा भैंस खरीदने-बेचने का धंधा करता था। पिछले दिनों डेढ लाख रुपये कीमत की दो भैंसें लंबी वायरस की चपेट में आईं और उनकी मृत्यु हो गई।
कर्जा होने से परेशान डूंगरसिंह ने जहर खा लिया और घर पहुंचकर बेटे रोहित के साथ खाना खाया उसी दौरान डूंगर सिंह की तबियत बिगड़ी। परिजन उसे प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस पता लगा रही है कि डूंगरसिंह ने जहर क्यों खाया।
शराबी घर में मृत मिला
उज्जैन। पंवासा पुलिस ने शराबी की लाश घर से बरामद कर शव का पीएम कराया है। जगदीश खत्री पिता उमराव सिंह 50 वर्ष निवासी पंवासा शराब पीने का आदी था और मजदूरी करता था। पत्नी व बेटा 20 वर्ष से उससे अलग राउ में रहते थे। कल जगदीश की लाश घर में पड़ी देखकर पडोसियों ने इसकी सूचना पंवासा थाने पर दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव का पीएम कराया।