जीजा की मौत के गम में साले ने फांसी लगाई

By AV NEWS

जीजा की मौत के गम में साले ने फांसी लगाई

उज्जैन। दो अलग-अलग मामलों में युवक व युवती ने फांसी लगाकर और सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया।

चेतन पिता मुकेश दाहिमा 21 वर्ष निवासी पंवासा ने बुधवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके दादा सिद्धूलाल ने चेतन को फांसी पर लटके देखा। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले चेतन के जीजा विजय की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई थी।

उसी टेंशन में चेतन ने फांसी लगा ली। इधर किरण पिता शिवनारायण 20 वर्ष निवासी बालोनी टोंकखुर्द को परिजनों ने सल्फास खाने पर आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया जहां किरण की मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दादी के टेंशन में किरण ने सल्फास खा ली थी।

पिस्टल के साथ बदमाश पकड़ाया

उज्जैन। चिमनगंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान शुभम पिता कृष्ण भाटिया निवासी गैस गोदाम के पास प्रेम नगर को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट का केस दर्ज किया है।

Share This Article