Advertisement

अब तक कुल 817 मजदूरों को 18,58,54,458 राशि का भुगतान

उज्जैन। विनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की पांचवीं सूची 9 नवंबर को जारी हुई जिसमें 120 मजदूरों को 2,83,88,074/- रुपये का भुगतान किया गया। अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की सूची से अवगत कराया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 817 मजदूरों को भुगतान किया जा चुका है पहली सूची में 100 मजदूरों को 2.21 करोड़ का एवं दूसरी सूची में अगले 100 मजदूरों को 2.22 करोड़ का भुगतान किया गया और तीसरी सूची में 217 मजदूरों को 4.9 करोड़ का और चौथी सूची में 280 मजदूरों को 6.3 करोड़ रूपये का और पांचवीं सूची में 120 मजदूरों को 2.8 करोड़ का भुगतान किया गया। पांचवीं सूची को लेकर श्रमिकों ने मिल मजदूर संघ में मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई।

Advertisement

Related Articles