पर्यावरण संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम में भगोरिया नृत्य

By AV NEWS

उज्जैन। मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रंखला अंतर्गत इको क्लब द्वारा शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इको क्लब प्रभारी डॉ. मनमीत कौर मक्कड़ के मार्गदर्शन में म.प्र. से संबंधित प्रश्नोत्तरी, रांगोली, पोस्टर स्लोगन, गमला सजाओ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

म.प्र. स्थापना के अंतर्गत भगोरिया नृत्य का आयोजन झाबुआ ग्रुप द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संभाग के अतिरिक्त संचालक उच्चशिक्षा डॉ. अर्पण भारद्वाज, प्राचार्य डॉ बृजेश पारे, डॉ. पिंकी द्विवेदी, डॉ. शकुंतला पांडे, डॉ. राशि जोशी, डॉ. प्रमिला बघेल एवं नेहा जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Share This Article