ऑटो से उतरते ही इको ने मारी टक्कर युवक की मौत

ऑटो से उतरते ही इको ने मारी टक्कर युवक की मौत, दो बच्चे को आईं चोंट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्तिक मेला देखने जा रहा था युवक
उज्जैन। इंदौर से ससुराल आया युवक रिश्तेदारों के साथ रात 10 बजे कार्तिक मेला देखने ऑटो से जा रहा था। ऑटो से उतरते ही उसे तेज रफ्तार इको वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गये। लोगों ने कार में बैठे दो लोगों को पकड़कर जीवाजीगंज पुलिस के सुपुर्द किया।
कुलदीप सिंह पंवार पिता जीवनसिंह 34 वर्ष निवासी कालिंदी गोल्ड सिटी इंदौर फोटोग्राफर था और रविवार को आगर रोड चिमनगंज मंडी के पास रहने वाले ससुर लक्ष्मणसिंह ठाकुर के घर पत्नी प्रियंका व बेटी लाडो को लेने आया था। यहां उनका कार्तिक मेला घूमने का प्लान बना।
रात 10 बजे के करीब कुलदीप पत्नी व बेटी के अलावा साडू भाई की पत्नी प्रेरणा, बच्चे दर्शन व चित्रांश के साथ आटो से मेला देखने रवाना हुआ। जूना सोमवारिया पत्ती बाजार में आटो पंचर हो गई तो सभी लोग आटो से उतरकर एक तरफ जाने लगे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार इको कार के चालक ने टक्कर मार दी जिसमें कुलदीप सिंह को गंभीर चोंटे आईं वहीं दर्शन और चित्रांश भी घायल हो गये। लोगों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां कुलदीप की मृत्यु हो गई। दोनों बच्चों का चरक अस्पताल में उपचार जारी है।
लोगों ने दो को पकड़ा
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक ने पहले एक एक्टिवा वाहन फिर सायकल चालक को टक्कर मारी जिसके बाद कुलदीप व बच्चों को टक्कर मारी थी। कार में 4 लोग बैठे थे जो शराब के नशे में धुत्त थे।
गउघाट पक्कापाला पर युवक को पीटने वाले पांचों बदमाश गिरफ्तार
उज्जैन।मकान पर कब्जे के विवाद में युवक को घेरकर गउघाट पक्का पाला पर पीटने व उसकी बाइक नदी में फेंकने के मामले में नीलगंगा पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गोविंद पिता गणपत निवासी पक्कापाला गउघाट पर वहीं रहने वाले शुभम माली, राजा उर्फ भूरा, निलेश, सुमित, संदीप माली ने हमला किया और मारपीट कर उसकी बाइक को नदी में फेंक दिया था। उक्त लोगों के बीच मकान पर कब्जे को लेकर विवाद था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।









