धन्नालाल की चाल में लेडिस सूट पहनकर घर में घुसा बदमाश…

80 हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण ले गया चोर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।धन्नालाल की चाल फ्रीगंज स्थित मकान में लेडिस सूट पहनकर घुसे बीती रात चोर ने हजारों रुपये नगद सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। नीलगंगा पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक कर चोरों की तलाश शुरू की है।
अभीजीत वर्मा पिता जगदीश वर्मा निवासी धन्नालाल की चाल ने बताया कि घटना सुबह करीब 3.30 बजे के लगभग की है। बदमाश लेडिस सूट पहनकर घर में घुसा और अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण व 80 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये। इसके बाद चोर हॉल में रखे पर्स से रुपये निकाल रहा था तभी मां नींद से जागीं और शोर मचाया तो बदमाश ने मां को जान से मारने की धमकी दी और मेन गेट से बाहर निकलकर गेट बाहर से बंद कर चप्पल छोड़कर भाग निकला।
सूचना पर नहीं पहुंची डायल 100
अभीजीत वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत डायल100 पर दी लेकिन एक घंटे बाद तक पुलिस नहीं आई तो थाने पहुंचकर चोरी की जानकारी दी जिसके बाद एक पुलिसकर्मी घर आये और कुछ देर पूछताछ के बाद लौट गये। सुबह 10.30 बजे के बाद पुलिस चोरी की जांच करने घर पहुंची थी। अभीजीत ने बताया कि चोर ने हरे रंग का सूट पहना था।