किसान संघ ने विद्युत वितरण एमडी के सामने उठाया भ्रष्टाचार का मामला

By AV NEWS

उज्जैन। किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत के पदाधिकारियों ने प.क्षे. विद्युत वितरण कंपनी एमडी से मुलाकात की। इस दौरान प्रांत मंत्री भारतसिंह बैस ने उज्जैन में एनडी व ओआईटी (स्व वित्तीय) योजना में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।

बैस ने बताया कि एमडी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि अस्थाई कनेक्शन आवश्यकतानुसार एक माह, दो माह का दिया जाए। स्थाई कनेक्शन मांग अनुसार दिया जाए एवं डीसी पर नियमावली चस्पा की जाए। ओवरलोड ट्रांसफार्मर अंडरलोड किया जाए। अस्थाई, स्थाई कर्मचारियों की आईडी जारी की जाए। ट्रांसफार्मर आईल चोरी प्रकरण की जांच की जाए। ट्रांसफार्मर की केबल कटआउट लगाई जाए। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में सभी घरों तक 24 घंटे बिजली दी जाए।

शिकायत हेतु कृषि हैंडल फ्री नंबर दिया जाए। केंद्र स्थापित किया जाए। सिंचाई हेतु दिन में 6 घंटे, रात में 4 घंटे बिजली अबाधित रूप से दी जाए। ओआईटी एवं एनडी योजनांतर्गत लगाये जाने वाले ट्रांसफार्मर से ठेकेदार व अधिकारी मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसके दूर करें। किसान संघ प्रांत संघठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद, महामंत्री रमेश दांगी, महेश ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्मीनारायण पाटील, धरम गुर्जर, दयाराम पाटीदार उपस्थित थे।

Share This Article