Advertisement

जोशीमठ ही नहीं…आसपास भी 2.5 इंच धंस रही जमीन

उत्तराखंड के जोशीमठ में बुधवार को 2 लग्जरी होटल गिराए जा सकते हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू के आसपास की रोड को बंद कर दिया है। लेकिन मलारी होटल के मालिक टी सिंह राणा का परिवार मुआवजे की मांग को लेकर होटल के बाहर बैठ गया है।
एक और होटल संचालक लालमणि सेमवाल ने कहा कि जब जोशीमठ से लोग पलायन कर रहे थे। सुख-सुविधाएं नहीं थीं, तब यहां जीवन भर की पूंजी से ये होटल खड़ा किया। आज वक्त की गाज गिर रही है। सरकार मुझे मरने के लिए छोड़ रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हर साल धंस रहा जोशीमठ

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग के दो साल की एक स्टडी में सामने आया कि जोशीमठ और इसके आसपास के क्षेत्र में हर साल 2.5 इंच की दर से जमीन धंस रही थी। देहरादून स्थित संस्थान द्वारा सैटेलाइट डेटा का उपयोग करते हुए यह अध्ययन किया गया है। जुलाई 2020 से मार्च 2022 तक जुटाई गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पूरा क्षेत्र धीरे-धीरे धंस रहा है। डेटा से पता चलता है कि धंसने वाला क्षेत्र पूरी घाटी में फैला हुआ है और जोशीमठ तक ही सीमित नहीं हैं।

Advertisement

Related Articles