Advertisement

सूर्यकुमार यादव, कुलदीप और वॉशिंगटन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ वीआईपी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इसी कड़ी में भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच से ठीक पहले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, स्पिनर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर सोमवार को महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

तीनों ने महाकाल से आशीर्वाद लिया. भस्मारती के समय तीनों ने नंदीहॉल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्मारती देखी.तीनों खिलाड़ियों के साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी थे. महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान तीनों खिलाड़ी आम श्रद्धालुओं के साथ नंदी हॉल में बैठे. आरती खत्म होने के बाद तीनों खिलाड़ियों ने गर्भगृह में जाकर धोती पहनकर महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन किया.

भस्म आरती के बाद क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा. मैंने अपने भाई ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना की है. वह जल्द स्वस्थ हों. 2 दिन बाद मैच होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी हैं.

Advertisement

महाकाल प्रबंधक समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने तीनों खिलाड़ियों का सम्मान किया. तीनों को गले में महाकाल का दुपट्टा पहनाया गया. सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने महानिर्वाणी अखाड़े के महाराज विनीतगिरी से भी मुलाकात की.

बता दें, मंदिर में 18 फरवरी को मनाया जाने वाला महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. अनुमान है कि महाशिवरात्रि के दिन महादेव के दर्शन करने 10 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे. इस बीच एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Advertisement

Related Articles