सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

By AV NEWS
  • LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है
  • पिछले महीने इसमें 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी

अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही अच्छी खबर के साथ हुआ है। मंगलवार को महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत जारी की। 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव का ऐलान कर दिया। इस बार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है।

जहां जुलाई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी, वहीं इस महीने 100 रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी गई है। यहां गौर करने वाली बात या है कि ये कटौती सिर्फ कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले सिलेंडर में की गई है। घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार इसके दाम 1 मार्च 2023 को 50 रुपए बढ़े थे।

Share This Article