Advertisement

Chess World Cup: विदित गुजराती नेपोमनियाची को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने टाई-ब्रेकर से रूसी जीएम इयान नेपोमनियाची को हराकर अजरबैजान के बाकू में फिडे शतरंज विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टाई-ब्रेक के 10 मिनट के रैपिड सेगमेंट में गुजराती ने 2-0 से जीत हासिल कर दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। पहली बार विश्व कप के अंतिम आठ में भारत के चार खिलाड़ी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अब वह क्वार्टरफाइनल में अजरबेजान के निजात अबासोव से भिड़ेंगे। विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में चार भारतीयों के पहुंचने के बारे में पूछने पर गुजराती ने कहा, “हम बहुत अच्छा कर रहे हैं, और मैं क्या कह सकता हूं, हर कोई उच्च स्तर का खेल दिखा रहा है”

 

उन्होंने कहा, “प्रगानांनद ने हिकारू को हराया जो आसान नहीं था, अर्जुन अपनी जीत में शानदार रहे विशेषकर सिंदारोव के खिलाफ,गुकेश ने वांग हाओ के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए जीत हासिल की जो कभी भी आसान नहीं होती”

Advertisement

गुकेश अब रविवार को क्वार्टरफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से भिड़ेंगे जबकि प्रगानांनद की भिड़त एरिगैसी से होगी।

Advertisement

Related Articles