तोपखाना, बेगमबाग, कोट मोहल्ला में घर-घर तिरंगे का जज़्बा

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सामाजिक सरोकारों के साथ कदमताल करते हुए जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय तोपखाना, बेगमबाग, कोट मोहल्ला में तिरंगे झंडे का वितरण किया गया। जज़्बा के नईम खान और ज़मीर उल हक़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर दुबे थे। रामेश्वर दूबे ने कहा कि जज्बा द्वारा इस प्रकार से किए जा रहे काम समाज को सही दिशा देते हैं ।

आज़ादी की लड़ाई में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समाजों का योगदान है। फरीद कुरैशी और मंसूर हुसैन ने बताया कि विशेष अतिथि बुद्धि प्रकाश सोनी ने कहा कि आजादी की 76वी वर्षगांठ पर ये बहुत प्रासंगिक कार्य है। आपने जज्बा के सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

बाबूलाल वाघेला जी ने भारत माता की जय के साथ आज़ादी के शहीदों को याद किया।शहाब उद्दीन भुरू शेख और हारून नागौरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सरफराज कुरैशी ने करते हुए आजादी के संघर्ष में सब समाजों के योगदान को याद किया। वसीम अब्बास और सादिक खान ने बताया कि कार्यक्रम मे अनवर नागौरी फिरोज पठान, सादिक खान सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share This Article