सिंधु जागृत समाज ने किया समारोह का आयोजन

101 छात्रों को किया सम्मानित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: सिंधु जागृत समाज के तत्वावधान में समारोह का आयोजन कालिदास अकादमी संकुल हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी के नेतृत्व में एमपी बोर्ड से हायर सेकेंडरी, बीएएमए से लेकर एमबीबीएस, एमडी के छात्रों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन, विशेष अतिथि भाजपा नेता विशाल राजौरिया, पार्षद दिव्या बलवानी ने 101 प्रतिभावन छात्रों का स्मृति चिन्ह एवं माला पहनकर सम्मान किया गया। डॉ. सुनील खत्री के द्वारा सिंधु स्मृति दिवस के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रमेश गजरानी एवं संचालक डॉ. मोना वाधवानी थे। इस अवसर पर रमेश राजपाल, रमेश सामदानी, प्रताप रोहड़ा, तीरथराम रामलानी, महेश गंगवानी, किशन भाटिया, आदि मौजूद रहे। आभार दीपक बलवानी ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने दी।