उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में भूखी माता मंदिर रोड़ पर बीते रविवार को कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी थी। हादसे में दंपत्ति घायल हुए थे पति के सिर में गंभीर चोंट थी। सबसे पहले उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां स्थिति गंभीर होने पर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दशहरा मैदान स्थित निजी अस्तपाल में उपचार के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया जयसिंह पुरा के रहने वाले रवि पिता मूलचंद्र शर्मा उम्र ३६ साल बीते रविवार दोपहर 2 बजे पत्नी को साथ लेकर भूखी माता दर्शन के लिए जा रहे थे। नर्सिंग घाट टर्न पर उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रवि और उनकी पत्नी घायल हो गए थे। जिन्हें राहगीरों और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया था।
परिजन उन्हें लेकर चैरिटेबल अस्पताल पहुंचे। यहां भी उपयुक्त उपचार नहीं मिला तो वे उन्हें दशहरा मैदान के निजी अस्पताल ले गए।शुक्रवार शाम अस्पताल में रवि की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया और शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।