आशा कार्यकर्ता महासंघ ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: आशा व आशा सुपरवाइजर्स कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की गयी एवं अन्य घोषणाओं को लेकर आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं पर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रदेश महामंत्री सुमन पटेल ने बताया कि 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजयसिंह एवं असंगठित कर्मकार मण्डल के मध्यप्रदेश कर्मकार कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत एवं मध्य प्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के रमेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में आशा व आशा सुपरवाईजर्स महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से उनके निवास पर मिला था। इस दौरान ज्ञापन देकर मांगों के निराकरण करने पर चर्चा की गयी थी। उसके बावजूद आदेश जारी नहीं होने से मध्यप्रदेश की 90 हजार से अधिक आशा व आशा सुपरवाइजर्स बहनों में निराशा है।