उज्जैन पहुंचे सीएम चौहान, हेलीपैड पर जेलकर्मी से बोले-
रोओ मत, तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है…
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार दोपहर को पत्नी साधनसिंह के साथ महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। उनके सुबह 10 बजे आने का कार्यक्रम था, लेकिन वे करीब एक घंटे देरी से हेलीपेड पर उतर सके। सुबह से उनके आने की तैयारी रही। वे निजी यात्रा पर आए हैं।
हेलीपेड पर जेल कर्मी सीएम से मिले। एक जेल कर्मी रो पड़ा। उसने कहा बेटी की शादी है और पैसे नहीं मिले। सीएम ने कहा रोओ मत, तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ खड़ा है। उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश जेल अधिकारियों को दिए। महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, सोनू गहलोत आदि थे।
पत्नी साधना सिंह के साथ गर्भगृह में किया अभिषेक
चर्चा है कि मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधनासिंह ने इस बार श्रावण मास में कथा कराई थी। इसकी पूर्णाहुति पर भी पूजन का आयोजन रखा गया था। सीएम ने स्वागत के लिए खड़े भाजपा नेताओं से पूछा क्या हाल है। घटिया से भाजपा के उम्मीदवार सतीश मालवीय ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तो बोले महाकाल महाराज की जय…।