Advertisement

नृसिंह घाट क्षेत्र से 14 वर्षीय बालिका लापता

नृसिंह घाट क्षेत्र से नाबालिग लापता

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में नृसिंह घाट कॉलोनी की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका दो दिन से घर से लापता है। परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया लक्ष्मण कहार निवासी नृसिंह घाट मल्टी की नाबालिग बेटी लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

ट्राला चालक पर प्रकरण दर्ज

Advertisement

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में विक्रम नगर ब्रिज के पास मुख्य रोड़ पर डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल को अज्ञात ट्राला चालक ने टक्कर मारकर गिरा दिया। पुलिस ने नगर निगम जोन की शिकायत पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया रविवार को विक्रम नगर ब्रिज के पास नगर निगम के बिजली के पोल को ट्राले ने टक्कर मार दी।

विजयगंज मंडी में बाइक टकराई, दंपत्ति घायल

Advertisement

उज्जैन। मक्सीरोड़ पर विजयगंज मंडी के पास बाइक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और दो साल की बच्ची घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विशाल राठौर पत्नी बुलबुल और दो साल की बेटी प्रियांशी को लेकर इंदौर के लसूडिया से विजयगंज मंडी जा रहे थे रास्ते में एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को चोंट आई है।

सवारी में 15 से ज्यादा मोबाइल चोरी की शिकायत

उज्जैन। महाकाल बाबा की सवारी में सोमवार को फिर चोर गिरोह सक्रिय रहा। इस बार भी हजारों रुपए के मोबाइल, सोने की चेन और अन्य सामान चोरी की वारदातें सवारी मार्ग पर हुई। पुलिस ने चार संदिग्ध नाबालिग चोर पकड़े जो पारदी समाज के थे।

पुलिस उन्हें थाने पर लेकर आई तो पीछे से पारदी समाज की कुछ महिलाएं उन्हें छुड़ाने के लिए आ गई। उन्होंने बताया कि वे चोर नहीं है धंधे के लिए आए हैं उनके बेचने के लिए चंदन, तुलसी और रूद्राक्ष की मालाएं वगैरह थी। पुलिस ने उनका नाम पता लिखकर छोड़ दिया। टीआई अजय वर्मा ने बताया नाबालिग बच्चो व उन्हें छुड़ाने के लिए पहुंची महिलाओं को मंगलवार को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया है।

यदि उनके पास मोबाइल या अन्य कोई सामान मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी। महाकाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सवारी के दौरान १५ से ज्यादा मोबाइल गुम होने के आवेदन लोगों ने दिए हैं। सवारी के दौरान इंदौर के व्यवसायी सागर प्रजापति की ७० ग्राम वजनी सोने की चेन चोरी हुई है। जिसकी कीमत ४.३० लाख रुपए बताई जा रही है।

Related Articles