मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन पर रहेगा अवकाश, आदेश जारी

By AV NEWS

मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन पर रहेगा अवकाश, आदेश जारी

मध्यप्रदेश में कल यानी, बुधवार को बैंक, बीमा और ट्रेजरी (जिला कोषालय) में भी छुट्‌टी रहेगी। सरकार ने पहली बार रक्षाबंधन पर अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्‌टी घोषित की है। इससे प्रदेश के करीब 50 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

प्रदेश में रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश रहता है, लेकिन बैंकों, बीमा, कोषालय और उप कोषालयों के लिए छुट्टी नहीं रहती थी। इसके चलते कर्मचारी मांग उठा रहे थे।

बैंकों से जुड़े यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश ने 10 अगस्त को मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर 30 अगस्त, रक्षाबंधन पर बैंक और वित्तीय संस्थाओं में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी। वहीं, अन्य संगठनों ने भी मांग उठाई थी। आखिरकार मंगलवार को सरकार ने इनके लिए भी रक्षाबंधन का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया।

Share This Article