धार्मिक स्थलों को लेकर अब भी पसोपेश में निगम प्रशासन
धीमी गति से काम पर बढ़ा आक्रोश, आंदोलन की तैयारी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट से इमली तिराहा तक गौतम मार्ग के चौड़ीकरण योजना में केडी गेट चौराहा और लालबाई फुलबाई चौराहा को चौड़ा करने का प्रस्ताव निगम प्रशासन के पास पहुंच गया है। प्रस्ताव को अभी हरी झंडी मिलना बाकी है। धार्मिक स्थलों को हटाने के मामले में अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाने से काम धीमी गति से चल रहा। इससे रहवासियों का आक्रोश बढ़ गया है। जल्द ही यह आंदोलन के रूप में सामने आ सकता है।
लालबाई फुलबाई चौराहे को नई योजना में 20 फीट चौड़ा करने की योजना है। अभी यह करीब 9 फीट का ही है। चौराहा चौड़ा करने के लिए इंजीनियर से ड्राइंग तैयार कराई जा चुकी है। इसके तहत पाटीदार धर्मशाला का भी कुछ हिस्सा चौड़ीकरण में आ सकता है।
इसी तरह केडी गेट चौराहे को भी चौड़ा किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम के हालात न बने। दोनों चौराहों के लिए कुछ और मकान तोडऩे की जरूरत पड़ेगी। निगम के अधिकारियों को ये प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। अनुमति मिलने के बाद आगे का काम किया जा सकेगा।
कुछ और निर्माण तोडऩा शेष…
लालबाई फूलबाई चौराहे की चौड़ाई 20 फीट होगी।
पाटीदार धर्मशाला का हिस्सा तथा कुछ और मकान तोड़े जाएंगे।
केडीगेट चौराहे के भी कुछ और मकान तोड़े जाएंगे।
नई जगह मंदिर बनाने का सुझाव
गौतम मार्ग चौड़ीकरण की राह में कुछ छोटे मंदिर ऐसे हैं जो सड़क के बीच में हैं। इनको शिफ्ट करने के लिए लोग तैयार हैं, लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी जा रही है कि पास में ही निगम अपने खर्च से दूसरा मंदिर बनवा दे। इससे मंदिर शिफ्ट किए जा सकते हैं। इस प्रस्ताव पर भी निगम प्रशासन अभी अनिर्णय की स्थिति में है।
रोड का काम तेज करने की तैयारी…
हाल ही विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, डॉ. योगेश्वरी राठौर, कैलाश प्रजापत, पार्षद गजेंद्र हिरवे, हेमंत गेहलोत सहित अपर आयुक्त आशीष पाठक, आदित्य नागर, अधीक्षण यंत्री आरआर जारोलिया की उपस्थिति में तय किया गया है कि अक्टूबर तक हर हाल में इसका काम पूरा किया जाए। लेकिन अब तक रोड चौड़ीकरण की रफ्तार बढ़ी नहीं है। इससे क्षेत्रिय नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा। कांग्रेस पार्षदों की अगुवाई में आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
जल्द काम की बढ़ेगी स्पीड
केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण का काम अभी चल रहा है। स्पीड से काम पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही स्पीड के साथ काम होगा।-आदित्य नागर, अपर आयुक्त व नोडल अधिकारी