अच्छी खबर: रेलवे यात्रियों की सुविधा में वृद्धि

By AV NEWS

कई ट्रेनों के हॉल्ट की अवधि अब 6 माह तक बढ़ाई

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रेलवे ने भोपाल मंडल के जिन स्टेशनों पर ट्रेनों को प्रायोगिक ठहराव की मंजूरी दी है, उनके ठहराव की अवधि अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। रतलाम, संत हिरदाराम नगर, शाजापुर, पचोर रोड, चाचौड़ा बीनागंज, सारंगपुर, मोहना, पिपरईगांव, बदरवास, म्याना एवं रेहटवास स्टेशनों पर यह मंजूरी दी गई है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।

रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस का मोहना स्टेशन पर ठहराव

गाड़ी संख्या 11125/11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस का भोपाल मंडल के मोहना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि अगले छ: माह 28 फरवरी-24 तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस 28 फरवरी-24 तक मोहना स्टेशन पर सुबह 4.53 पहुंचकर 4.55 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस 28 फरवरी-24 तक मोहना स्टेशन पर रात 8.48 बजे पहुंचकर रात 8.50 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

संत हिरदाराम नगर स्टेशन में इन ट्रेनों की अवधि बढ़ी

गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19339/19340 दाहोद-भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12969 कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 5 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 12970 जयपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 9 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 22631 मदुरै-बीकानेर अनुव्रत एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 11 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै अनुव्रत एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 7 मार्च-24 तक अपने निर्धारित समय पर ठहराव लेकर गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

सारंगपुर स्टेशन पर गाडिय़ों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी

सारंगपुर स्टेशन पर भी गाडिय़ों के दिए गए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छह माह तक बढ़ा दिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19167/19168 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सारंगपुर स्टेशन पर 4 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सारंगपुर स्टेशन पर 5 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस सारंगपुर स्टेशन पर 6 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्सप्रेस सारंगपुर स्टेशन पर 6 मार्च-24 तक अपने निर्धारित समय पर ठहराव लेकर गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

शाजापुर, पचोर रोड, चाचौड़ा बीनागंज स्टेशन पर इनका ठहराव

गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 5 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 6 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस पचोर रोड स्टेशन पर 4 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस पचोर रोड स्टेशन पर 5 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्सप्रेस पचोर रोड स्टेशन पर 6 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिंड-रतलाम एक्सप्रेस चाचौड़ा बीनागंज स्टेशन पर 6 मार्च-24 तक अपने निर्धारित समय पर ठहराव लेकर गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

पिपरईगांव, बदरवास, म्याना एवं रेहटवास स्टेशन पर हॉल्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के पिपरईगांव, म्याना, बदरवास, रेहटवास स्टेशन पर गाडिय़ों के दिए गए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छह माह तक बढ़ा दिया गया है। जिसके सनुसार गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर 3 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 3 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस पिपरईगांव स्टेशन पर 15 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस पिपरईगांव स्टेशन पर 14 मार्च-24 तक, गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस म्याना स्टेशन पर 16 मार्च-24 तक हॉल्ट बढ़ाया गया है।

Share This Article