अब महाकाल मंदिर रोड पर जगमगाएंगे त्रिशूल और डमरू

तिरुपति की तर्ज पर होगी रोशनी, 4.50 करोड़ रुपए में ठेका देने की तैयारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन तिरुपति मंदिर की तर्ज पर महाकाल मंदिर रोड तक सेंटर पोल पर त्रिशूल और डमरू जैसे भगवान शिव के प्रतीक चिह्न रोशनी से जगमगाते दिखाई देंगे। ये चिह्न मंदिर जाने वाले मार्ग की पहचान बनेंगे। इससे भक्तों की रास्ता ढूंढना नहीं पड़ेगा। भगवान शिव के ये प्रतीक देखकर सीधे मंदिर पहुंच जाएंगे।
नगर निगम प्रशासन इंदौर रोड पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च कर शिव प्रतीक लगवाएगा, जिन पर रोशनी की जाएगी। इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपए में ठेका दिया जाएगा। शुक्रवार को एमआईसी द्वारा इस प्रस्ताव को हरी झंडी देने के बाद टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
महापौर मुकेश टटवाल और निगमायुक्त रौशन सिंह ने बताया तिरुपति मंदिर की तर्ज पर महामृत्युंजय द्वार से महाकाल मंदिर तक रोड के बीच सेंटर लाइट के पोल लगाए जाएंगे। जिन पर त्रिशूल, डमरू और अन्य शिव जी के प्रतीक होंगे और इन पर आकर्षक एलईडी लाइट लगाई जाएगी। इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। यह प्रस्ताव एजेंडे से अलग रखा गया था, जिसे मंजूर कर दिया गया।
कोठी रोड पर भी होगी लाइटिंग
योजना के तहत कोठी रोड पर भी आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। कोठी रोड पर सिंहस्थ से पहले रोशनी के लिए आकर्षक लैंप लगाए गए थे, लेकिन मेंटेनेंस ठीक से नहीं हो सका। इस कारण सारे पोल गायब हो गए।
मेंटेनेंस के लिए तय हो जिम्मेदारी
त्रिशूल और डमरू जैसे शिव प्रतीक लगाने के साथ ही निगम को इनके मेंटेनेंस के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी होगी। अन्यथा साढ़े चार करोड़ रुपयों की योजना का हश्र भी अन्य योजनाओं जैसा हो जाएगा।









