50 करोड़ रुपए से महाकाल नगरी की आबोहवा होगी शुद्ध

By AV NEWS

नागझिरी से इंदौर रोड तक बनेगा 5 किमी साइकिल ट्रैक

50 करोड़ रुपए से महाकाल नगरी की आबोहवा होगी शुद्ध

शहर के 14 चौराहों पर लगेंगे फव्वारे वार्टकल वाल भी बनेंगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल नगरी उज्जैन की आबोहवा को शुद्ध बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने नगर निगम को 50 करोड़ रुपए का बजट भी दिया है। इससे फिलहाल शहर में 5 किमी लंबा साइकिल ट्रैक और चौराहों पर फाउंटेन लगाए जाएंगे।

केंद्र सरकार की योजना नेशनल क्लीन एयर के तहत यह राशि नगर निगम को मंजूर की गई है। इसको लेकर महापौर मुकेश टटवाल ने मंगलवार को निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई है। शुद्ध आबोहवा के लिए नागझिरी से इंजीनियरिंग कॉलेज तक 5 किमी लंबा साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।

इसे 55 लाख रुपयों की लागत से बनाया जाएगा। यह साइकिल डेडिकेटेड रहेगा। इसका टेंडर हो गया है और आठ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर रेजिंग प्लास्टर किया जाएगा। शहर के 14 चौराहों पर फाउंटेन लगाने की भी योजना है ताकि आबोहवा शुद्ध हो सके। इसके लिए चौराहों का चयन कर लिया गया है। इंदौर रोड स्थित दो तालाब पर वर्टिकल वाल की तरह अन्य स्थानों पर भी बनाई जाएगी। इससे हवा में शुद्धता बढ़ेगी।

Share This Article