Advertisement

मथुरा के बरसाना में भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत,

राधाष्टमी पर उमड़ी लाखों की भीड़

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मथुरा के बरसाना में राधा जन्मोत्सव के अवसर पर राधारानी के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है।

वहीं इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। बताया गया है कि शनिवार सुबह राधारानी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय श्रद्धालु की सुदामा चौक की सीढ़ियों के पास भीड़ के दबाव में दम घुटने से मौत हो गई। तो वहीं प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह दर्शन को जाने वाली थीं, अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई।

डॉक्टर के उपचार से पहले ही उनकी मौत हो गई। राजमणि की बहन शोभा ने बताया उनको शुगर की बीमारी थी। बहन की तबीयत बिगड़ने के बाद धर्मशाला से डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी हालत और भी खराब हो गई।

Advertisement

वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीएससी प्रभारी मनोज ने बताया श्रद्धालु को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया दो श्रद्धालुओं की बीमारी के चलते मौत हुई है। दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा गया है।

Related Articles