तेजा दशमी पर मंदिर परिसरों में लगा मेला

By AV NEWS

चढ़ाए जा रहे निशान

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन तेजा दशमी का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। शहर के तेजाजी मंदिरों में सुबह से लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुुंच रहे हैं। रंग-बिरंगी छतरियां निशान के रूप में चढ़ाई गई।

लोकदेवता सत्यवीर तेजाजी के बलिदान दिवस तेजा दशमी पर रविवार को ग्रामीण अंचलों के साथ शहर के तेजाजी मंदिरों में सुबह से आस्थावानों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ हवन, पूजन व आरती के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान हो रहे है।

मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु ढोल-ढमाकों के साथ छत्री निशान लेकर तेजाजी महाराज के मंदिरों में पहुंचे है। यहां तेजाजी महाराज की मन्नत की तांती भी छोड़ी गई। चेरिटेबल अस्पताल, भैरुनाला, हरसिद्धि मार्ग स्थित कहारवाड़ी, जयसिंहपुरा गऊघाट, मक्सी रोड, कोठी महल के पास, व बडऩगर रोड के भैरूपुरा स्थित वीर तेजाजी मंदिर सहित तेजाजी के अन्य मंदिरों में सुबह से आरती, पूजन व प्रसाद वितरण आदि अनुष्ठान सिलसिला चल रहा है। कहारवाड़ी स्थित तेजाजी मंदिर में तेजाजी की प्रतिमा का सिंदूर श्रृंगार किया गया।

Share This Article