एशियन गेम्स में भारत का नेतृत्व करेगी चार्वी

By AV NEWS

शहर की बेटी ने शतरंज में रचा इतिहास

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन । उज्जैन की चार्वी मेहता शतरंज में इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स में भारत की महिला टीम का नेतृत्व करेगी। एशियन गेम्स 22 अक्टूबर से चीन के हांगझोऊ में खेले जाएंगे। जिसके लिए पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने भारतीय शतरंज टीम की घोषणा की।

जिसके अनुसार महिला एवं पुरुष टीम में 6 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। महिला टीम में चार्वी के अतिरिक्त तमिलनाडु की राजू प्रेमा कनिश्री एवं शेरोंन रचेल अभय तथा पुरुष टीम में महाराष्ट्र के शशिकांत कुटवाल एवं आंध्रप्रदेश के अक्की सेट्टी एवं अरिगल नवीन कुमार का चयन किया गया है।

उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 8वी में अध्ययनरत चार्वी शहर की पहली खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर शहर को गौरवान्वित कर रही है।

Share This Article