ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

उज्जैन। खाचरौद के बेडावन्या रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी उम्र 55 से 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने रात 12.30 बजे रेलवे ट्रैक से शव बरामद कर अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया है। खाचरौद पुलिस शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवक कट्टा लेकर घूमते पकड़ाया

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में श्रीसिंथेटिक्स के समीप नौलखा पार्क के आसपास देशी कट्टा लेकर घूमते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूनसान क्षेत्र में हथियार लेकर अपराध के इरादे से आया था। इस क्षेत्र में पूर्व में भी लूट की वारदातें हो चुकी है। पुलिस गश्त करते हुए क्षेत्र से गुजरी तो संदेही घूमते हुए दिखा।
पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर २५ एवं २७ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।आरोपी ताजपुर का रहने वाला गुलफाम पिता अब्दुल रजाक बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।








