बाजार गुलजार, पार्किंग-यातायात व्यवस्था ध्वस्त, लग रहा जाम

By AV NEWS

है हिम्मत… रोक सको तो रोक लो…

प्रशासन, पुलिस चुनावी कार्य में व्यस्त, व्यापारी-ग्राहक त्रस्त

शहर के कई मार्गों पर बसों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसमें से एक मार्ग नानाखेड़ा से टॉवर (फ्रीगंज) भी शामिल है। बस संचालक-ड्रायवर यातायात पुलिस आरटीओ को है ‘हिम्मत….. रोक सको तो रोक लो’ की चुनौती देते हुए इंदौर से आने वाली बसों को नानाखेड़ा, दो तालाब, सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती और इंदिरा गांधी प्रतिमा से होकर देवासगेट बस स्टैंड लेकर जा रहे हैं। ऐसी बसों पर कार्रवाई की बात केवल बैठकों में होती है।

उज्जैन। पर्व के मद्देनजर बाजार गुलजार हो रहे हैं। शहर के पुराने बाजार क्षेत्र की तंग सड़कों और बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लगी है।

बावजूद इसके अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्रों की यातायात व पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

हाल यह है कि बाजार में जहां बेरोक-टोक कार, ऑटो की आवाजाही बनी हुई है वहीं सड़क तक व्यापारियों ने दुकानें बढ़ा ली है। पार्किंग व्यवस्था ठीक नहीं होने से बाजार पहुंचने वाले सड़क के बीच या दोनों किनारों पर दोपहिया वाहन खड़े कर रहे हैं। इसके चलते जाम लग रहा है।

सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर

बाजार क्षेत्र में दुकानदारों ने आधी सड़क तक सामान रखकर कब्जा कर लिया है, रही-सही कसर फुटकर विक्रेता पूरी कर रहे हैं। दुकानों के बाहर वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराने लगी है। हालात यह है कि बाजार में वाहन ले जाना तो दूर पैदल चलना तक दूभर हो रहा है।

वहीं क्षेत्र के व्यापारी पटरी से उतर रही यातायात व्यवस्था का ठीकरा यातायात पुलिस पर फोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक त्योहार के मद्देनजर बाजार क्षेत्र को लेकर पार्किंग व यातायात व्यवस्था सुधारने कार्य योजना नहीं बनाई गई है। सड़कों पर लगने वाले जाम से ग्राहक भी बाजार में घुसने से बच रहे हैं इससे उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

मुख्य मार्ग भी नहीं अछूते

शहर के मुख्य मार्गों की बात करें तो सड़क पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में पार्किंग की जगह नहीं है हकीकत यह है कि बेसमेंट की बनाई पार्किंग में दुकानें बना ली गई है। इस तरफ न तो नगर निगम ध्यान दें रहा है न यातायात पुलिस।

चौराहे, तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भी सड़क पर की गई पार्किंग को देखकर अनदेखा कर रहे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्लान बनकर तैयार है जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। हालांकि ये प्लान दीपावली के समय धनतेरस के एक दिन पहले लागू होगा।

Share This Article