Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में Sachin Tendulkar के स्टैच्यू का अनावरण

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इसी के तहत भारतीय टीम को अपना 7वां मुकाबला गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. मगर उससे पहले एक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का यह इनॉगरेशन प्रोग्राम एक दिन पहले यानी बुधवार (1 अक्टूबर) की शाम को किया गया. सचिन की प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई है. यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 सालों को समर्पित है.

बता दें कि सचिन ने इस साल अप्रैल में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था.सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला यानी 200वां टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेला था. यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था, जिसमें सचिन ने 74 रन बनाए थे. भारत यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था. यह स्टेडियम सचिन के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि यहीं पर भारतीय टीम ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था.

Advertisement

Related Articles