टक्कर के बाद दोनों में लगी आग उज्जैन-उन्हेल मार्ग को करना पड़ा बंद
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:उज्जैन के उन्हेल थाना क्षेत्र में रूपाखेड़ी के समीप दो टैंकर की आपस में भिडंत होने के बाद दोनों में आग लग गई।
टैंकर की टक्कर होने के बाद दोनों ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तब तक आग भीषण हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया। तब तक दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
टीआई रावत ने बताया रूपाखेड़ा स्थित बालौदा फंटा की यह घटना है। गुजरात और राजस्थान के टैंकर के बीच टक्कर हुई है। गुजरात से आया टैंकर लोहे का बड़ा पाइप लेकर जा रहा जा रहा था। जबकि राजस्थान के टैंकर में सल्फर भरा हुआ है।
सुबह करीब 6:30 बजे दोनों टैंकर आपस में टकराए हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो दोनों वाहनों के ड्राइवर नहीं मिले इससे यह स्पष्ट हो गया है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। चालकों की तलाश की जा रही है जिनसे पूछताछ के बाद टैंकर के टकराने का कारण पता चल पाएगा।