शाहरुख खान ‘Jawan’ ने Netflix पर रचा इतिहास

By AV NEWS

‘पठान’ के बाद शाहरुख खान की इसी साल रिलीज हुई दूसरी फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचा था। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ‘जवान’ का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हो रहा है। अब ‘जवान’ ने एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, यह फिल्म भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘जवान’ का एक पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘विक्रम राठौड़ ने हमारे दिल और रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया है। ‘जवान’ अब भारत में नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में 2 हफ्तों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।”जवान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 1,100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया था।

Share This Article