फर्जी आईडी से कांग्रेस नेता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By AV NEWS

चार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस

उज्जैन। जयसिंहपुरा में रहने वाले कांग्रेस नेता का वीडियो बनाकर फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि बबलू खींची पिता रमेशचंद्र खींची 44 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा कांग्रेस नेता है।

28 नवंबर को उसका वीडियो बनाकर राज मूछा, परमानंद, अजय, सोनू निवासी जयसिंहपुरा ने सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य ग्रुप में वायरल कर दिया।

वीडियो में बबलू खींची दिख रहा है लेकिन आवाज किसी ओर व्यक्ति की उपयोग की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बबलू तक पहुंचा जिसे देखकर बबलू ने महाकाल थाने पहुंचकर उक्त चारों लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन की धारा 188 के तहत केस दर्ज कराया।

तीन बाइक और एक पानी की मोटर चोरी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन वाहन चोरी की वारदातें हो रही है। कल तीन स्थानों से बाइक और एक घर से पानी की मोटर चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि लाखन सिंह पिता सुमेर सिंह निवासी ऋषिनगर एक्सटेशन की बाइक घर के बाहर से, अमन पिता रामेश्वर सिसौदिया निवासी मोहनपुरा की बाइक घर के बाहर से और शंकर सिंह पिता गोर्धन ठाकुर निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। इसी प्रकार उल्लास मांजरेकर पिता नीलकंठ मांजरेकर निवासी कमला नेहरू मार्ग फ्रीगंज के घर से अज्ञात बदमाश पानी की मोटर चोरी कर ले गया। वहीं नरेन्द्र यादव पिता रामसिंह यादव निवासी नीलगंगा कंचन विहार के घर के बाहर से अज्ञात बदमाश ने दो केड़े चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई।

Share This Article