रवि बिश्नोई बने ICC टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज

भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई ICC की टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। ICC ने बुधवार को ताजा T20 रैंकिंग जारी की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिश्नोई 699 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचे। वहीं राशिद खान 692 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 679 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आदिल राशिद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। सूर्या के साथ ऋतुराज गायकवाड भी टॉप-10 में शामिल हैं।
रवि बिश्नोई को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से फायदा मिला है। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 9 विकेट लिए। बिश्नोई के अलावा टी-20 की गेंदबाजी रैंकिंग में कोई और भारतीय शामिल नहीं है। 23 साल के रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अबतक 1 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में रवि ने 1 और टी-20 इंटरनेशनल में 34 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टी-20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड भी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल है। गायकवाड एक स्थान नीचे खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं। जबकि युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 16 पायदान ऊपर उठकर 19वें स्थान पर आ गए हैं।
T20I Bowling Rankings
1. रवि बिश्नोई (भारत), 699 रेटिंग
2. राशिद खान (अफगानिस्तान), 692 रेटिंग
3. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), 679 रेटिंग
4. आदिल रशीद (इंग्लैंड), 679 रेटिंग
5. महेश थीक्षणा (श्रीलंका), 677 रेटिंग
6. सैम कुरेन (इंग्लैंड), 659 रेटिंग
7. फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान), 657 रेटिंग
8. मुजीब उर रहमान (बांग्लादेश), 656 रेटिंग
9. अकील होसेन (वेस्टइंडीज), 655 रेटिंग
10. एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका), 647 रेटिंग
T20I Batting Rankings
1. सूर्यकुमार यादव (भारत), 855 रेटिंग
2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), 787 रेटिंग
3. एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), 756 रेटिंग
4. बाबर आजम (पाकिस्तान), 734 रेटिंग
5. रिले रोसौव (दक्षिण अफ्रीका), 702 रेटिंग
6. डेविड मलान (इंग्लैंड), 691 रेटिंग
7. ऋतुराज गायकवाड़ (भारत), 688 रेटिंग
8. जोस बटलर (इंग्लैंड), 666 रेटिंग
9. रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका), 657 रेटिंग
10. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), 649 रेटिंग