ब्लॉक के कारण 4 ट्रेन निरस्त, 12 का मार्ग परिवर्तन

By AV NEWS

उज्जैन-देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण

उज्जैन। उज्जैन-देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के लिए बरलई गांव से मांगलिया गांव के मध्य ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते चार टे्रनें निरस्त की जाएगी, वहीं 12 ट्रेन शार्ट टर्मिनेट होगी।

निरस्त ट्रेन

15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की गाड़ी संख्या 09535 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल, 15 से 30 दिसंबर तक की गाड़ी संख्या 09536 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल।

15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की गाड़ी संख्या 09354 इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल, 15 से 30 दिसंबर तक की गाड़ी संख्या 09353 उज्जैन इंदौर पैसेंजर स्पेशल।

शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने

14 से 29 दिसंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।

15 से 30 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी।

15 से 30 दिसंबर तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।

15 से 30 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22984 इंदौर कोटा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी।

इनके मार्ग परिवर्तित

1. 15 से 30 दिसंबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन चलेगी।

2. 14 से 29 दिसंबर तक श्रीमातावैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाई नगर चलेगी।

3. 14 से 29 दिसंबर तक छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर चलेगी।

4. 15 से 30 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन चलेगी।

5. 19 एवं 26 दिसंबर को रामेश्वरम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- रतलाम चलेगी।

6. 19 एवं 26 दिसंबर को रामेश्वरम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- रतलाम चलेगी।

7. 18 एवं 25 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22941 इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस वाया रतलाम फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम-नागदा चलेगी।

8. 18 से 27 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन चलेगी।

9. 15 से 29 दिसंबर तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर चलेगी।

10.16 से 30 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन चलेगी।

11. 18 से 25 दिसंबर तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर चलेगी।

12. 15 से 29 दिसंबर तक चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 19308 इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर चलेगी।

Share This Article