महाकाल मंदिर मार्ग पर 12 करोड़ रुपयों से बनी अनूठी दीवार

225 मीटर लंबी और 20 फीट ऊंची दीवार में पत्थरों पर उकेरे 36 शिल्प
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महाकाल महालोक में ‘विक्रमादित्य’ जल्द ही खुद सुनाएंगे अपनी गाथा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल मंदिर के महालोक में दर्शनार्थियों को जल्द ही नई अनुभूति होगी। 20 फीट ऊंची लाल पत्थर की दीवार पर उकेरी मूर्ति खुद अपना इतिहास सुनाएगी। सम्राट विक्रमादित्य, राजा भोज सहित उज्जैन के ऐतिहासिक दृश्य इस दीवार पर शिल्पांकन के रूप में देख और सुन सकेंगे। नए साल 2024 मेंं गैलरी खोलने की तैयारी की जा रही है।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत महाकाल महलोक में नीलकंठ वन के सामने की दीवार पर यह अनूठा प्रयोग किया है। कागज पर बनाए चित्रों के आधार पर 36 उज्जैन से संबंधित ऐतिहासिक शिल्प उकेरे गए हैं। खास बात यह कि दीवार के सामने खड़े होकर बटन दबाने पर ये शिल्प अपनी अतीत की कहानी खुद सुनाएंगे। जैसे राजा भोज या सम्राट विक्रमादित्य के मूर्तिशिल्प के सामने खड़े होकर क्यूआर कोड स्केन करने पर उनकी पूरी गाथा सुनाई देगी। करीब 225 लंबी दीवार पर शिल्पांकन का काम पूरा हो चुका है।
दीवार को लेकर बनाई गई कमेटी की बैठक भी शुक्रवार सुबह 11 बजे से बुलाई गई है। इसमें स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे समीक्षा करेंगे। शिल्पांकन के लिए बनाई कमेटी में वरिष्ठ पुराविद डॉ. नारायण व्यास, डोंगला वेधशाला के अधीक्षक घनश्याम रत्नानी, पुराविद डॉ. रमण सोलंकी, भावना व्यास और हरीश व्यास भी शामिल हैं।
विद्यार्थियों की कल्पना, राजस्थानी शिल्पकारों के हाथ का कमाल
फाइनआर्ट के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना से 36 चित्र बनाए और राजस्थान के शिल्पकारों ने इसे मूर्ति शिल्प के रूप में गढ़ा, जिससे ये अनूठा कमाल देखने को मिलेगा। ललित कला संगीत नाट्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय के पंचम सेमेस्टर के छात्र व चित्रकार तिलकराज सिंह सोलंकी और एमएफए के छात्र चेतन कैथवास, सौरभ कैथवास ने चित्र तैयार किए थे। इनको देखकर शिल्प करना कठिन काम था, लेकिन यह भी पूरा कर दिया गया।
दीवार पर दिखेंगे ये दृश्य
सम्राट विक्रमादित्य और राजाभोज के अलावा वीर दुर्गादास राठौड़, मराठा महारानी अहिल्याबाई।
भगवान महाकाल की सवारी, महाकुंभ सिंहस्थ के शाही स्नान, शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर, गढ़कालिका मंदिर, रामघाट,
जीवाजी वेधशाला, भृतहरि गुफा का दृश्य।
अश्वमेध यज्ञ और रुक्मणि हरण का दृश्य।
1 जनवरी से खोलेंगे
महालोक में दीवार पर शिल्पांकन का कार्य पूरा हो चुका है। समग्र काम का प्रोजेक्ट 12 करोड़ रुपए का है। 1 जनवरी से दीवार को दर्शनार्थियों के लिए शुरू करने की तैयारी है। – नीरज पांडे, अधीक्षण यंत्री, स्मार्ट सिटी








