चार ट्रेन का संचालन परिवर्तित मार्ग से

By AV NEWS

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली तथा इंदौर को आने वाली कुल चार ट्रेने पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगरस्टेेशन पर ब्लॉंक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रेेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार 01 एवं 03 जनवरी, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्याा 19313 इंदौर पटना एक्सिप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना चलेगी।

03 एवं 05 जनवरी, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्याी 19314 पटना इंदौर एक्ससप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-गुना-रुठियाई-मक्सीप चलेगी।

30 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना चलेगी।

01 जनवरी, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्याव 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-गुना-रुठियाई-मक्सीच चलेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली इन ट्रेनों का मक्सी स्टेपशन पर ठहराव दिया गया है।

Share This Article