कार्तिक मेले से युवती, मंदिर के बाहर से महिला लापता

शादी से पहले किशोरी घर पर बिना बताये कहीं चली गई, तीनों की पुलिस को तलाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कार्तिक मेला देखने आई युवती मेले से और उज्जैन दर्शन करने आई महिला मंदिर के बाहर से लापता हो गई। वहीं किशोरी शादी तय होने के बाद घर से लापता हो गई। तीनों मामलों में महाकाल थाना पुलिस द्वारा केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीषा पति बसंत पटेल 35 वर्ष निवासी सहेड़ी तेंदूखेड़ा पति व बच्चे के साथ उज्जैन दर्शन करने आई थी। महाकाल दर्शन करने के बाद रात 9 बजे वह मंदिर के बाहर खड़ी थी। पति कुछ काम से गया तभी मनीषा बच्चे को छोड़कर लापता हो गई।
बसंत पटेल ने आसपास तलाश के बाद थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी प्रकार सीमा बैरागी पिता गोपालदास 21 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी परिवार के साथ कार्तिक मेला देखने आई थी। यहां से कहीं चली गई। परिवारजन ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई।
वहीं अहिल्याबाई मार्ग पर रहने वाली किशोरी की शादी तय हो चुकी थी। घर में तैयारी चल रही थी इसी बीच वह रात 12 से सुबह 5 बजे के बीच घर पर बिना बताये कहीं चली गई। उसके पिता ने थाने पहुंचकर बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।








