महाकाल मंदिर क्षेत्र की सफाई में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई

दुकानदारों को निगम आयुक्त की चेतावनी, रोड से हटाओ सामान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ड्रेस कोड में नहीं मिले कर्मचारी, कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर की साफ सफाई व्यवस्था संभालने वाली आउटसोर्स कंपनी डायमंड सिक्योरिटी कंपनी पर नगर निगम आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई कर 50 हजार रुपए का जुर्माना किया है। मंगलवार सुबह निरीक्षण के दौरान कंपनी के कर्मचारी ड्रेस कोड में नजऱ नहीं आए। इस कारण यह कार्रवाई की गई है।
नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह मंगलवार सुबह करीब 8 बजे से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने मेघदूत वन पार्किंग, चारधाम मंदिर पार्किंग, हरसिद्धि मंदिर, शेर चौराहा, नृसिंह घाट और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी ड्रेस में नहीं मिले। नाराज आयुक्त ने कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना करने का फरमान जारी किया।
इस कार्रवाई से निगम में भी हलचल मच गई है, क्योंकि कंपनी पर यह पहली बड़ी कार्रवाई है। निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर भी नाराजी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि ठेले, गुमटियों आदि को हटाया जाए। साथ ही दुकानदारों को सफाई व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता उपस्थित थे।
शहर में हजारों दुकानें, ट्रेड लाइसेंस सिर्फ 1300 के पास
नगर निगम सीमा में हजारों दुकानें हैं, लेकिन ट्रेड लाइसेंस सिर्फ गिनती 1300 दुकानदारों के पास ही है। इसको लेकर राजस्व समिति प्रभारी रजत मेहता ने बुधवार को निगम मुख्यालय में बैठक बुलाई है, जिसमें दुकानदारों को लाइसेंस लेने के फायदे बताए जाएंगे और लाइसेंस लेने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।








