आयुष्मान कार्ड नहीं बनने और मैरिज सर्टिफिकेट की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे लोग…

अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:गंभीर बीमारी के चलते आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये पूरे शहर में भटका लेकिन किसी भी सेंटर पर कार्ड नहीं बना। स्थिति यह है कि उपचार कराने के रुपये नहीं हैं ऐसे में अब सरकार से ही मदद की उम्मीद है। कहीं सुनवाई नहीं हुई तो शिकायती आवेदन लेकर व्यक्ति कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा जिसे मदद का आश्वासन मिला।

योगेश ज्ञानचंदानी निवासी इंदिरा नगर ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त है। योगेश का कहना था कि वह बीमारी का उपचार कराने में सक्षम नहीं है। इस कारण शासन की आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाने के लिये शहर के सेंटरों पर गया लेकिन कहीं भी कार्ड नहीं बन पाया। सभी दूर भटकने के बाद जनसुनवाई में आवेदन लेकर कलेक्टर से मदद मांगने आया हूं। इसी प्रकार राजकुमारी पति राजेन्द्र निवासी पंवासा ने बताया कि उसका पति राजेन्द्र आगर रोड स्थित बटेक्स फैक्ट्री में काम करता था।
काम के दौरान ही फैक्ट्री में आग लगने की घटना में वह झुलस गया था जिसका अब भी अस्पताल में उपचार जारी है लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है जिससे पति का ठीक से उपचार भी नहीं हो पा रहा है। रोहित मेहरा निवासी इंदौर ने बताया कि 5 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शादी की थी। शादी के बाद नगर निगम में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिये आवेदन किया जहां से जवाब मिला कि पत्नी की अंकसूची लेकर आएं। रोहित मेहरा ने बताया कि पत्नी अशिक्षित है और उसकी कोई अंकसूची भी नहीं। ऐसे में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने में परेशानी आ रही है।
अन्य विभागों की शिकायतें भी लेकर पहुंचे लोग
जनसुनवाई में नगर निगम, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतें लेकर बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। बिजली विभाग की शिकायत लेकर आये लोगों का कहना था कि विद्युत बिल भरने के बावजूद विभाग द्वारा एक से डेढ़ लाख रुपए बकाया के बिल थमाये जा रहे हैं।








