पानखेड़ी में सरपंच पर फायरिंग

By AV NEWS

उज्जैन। उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम पानखेड़ी में वर्तमान और पूर्व सरपंच के बीच विवाद के चलते सुबह फायरिंग हुई। थाना प्रभारी का कहना है कि मौके पर पुलिस मौजूद है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों भादर पिता केसर सिंह निवासी पानखेड़ी ने गांव के पूर्व सरपंच मोतीराम पटेल पिता माधव सहित उसके भाई बहादुर, ईश्वर पिता मोतीराम के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वर्तमान में भादर की पत्नी भाटखेड़ी की सरपंच है। थाने पर सुबह उक्त लोगों में फिर से विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली। थाना प्रभारी कुशल रावत अपनी टीम के साथ भाटखेड़ी पहुंचे। उन्होंने बताया कि हवाई फायरिंग हुई थी और किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

छात्र ने फिनायल की गोलियां खाईं

उज्जैन। अपना नगर में रहने वाले 12 वीं के छात्र दीपक चौहान पिता दिनेश चौहान ने बीती रात 11.30 बजे के करीब घर में रखी फिनायल की गोलियां खा लीं। उसके बड़े भाई अजय ने तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। दीपक ने फिनायल की गोलियां खाने का कारण नहीं बताया। अस्पताल द्वारा चिमनगंज पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

Share This Article