तीन दिनों से 15 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान

दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे लोग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पिछले तीन दिनों रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास घूम रहा है। रात में तेज ठंड के कारण सीएमएचओ कार्यालय के बाहर ओटले पर सोने वाले वृद्ध की मृत्यु हो गई। वहीं लोग दिन में भी अलाव जलाकर काम चला रहे हैं। वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
3 जनवरी को यह घटकर 15 डिग्री सेल्सियस रह गया और 4 जनवरी को फिर से बढ़कर 15.8 डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि दिन में बादल छाये रहने के कारण अधिक ठंड का अहसास हो रहा है। रात तो ठीक लोग दिन में भी अलाव जलाकर काम चला रहे हैं। सर्दी के बीच वृद्ध की मौत- कोतवाली पुलिस ने बताया कि बीती रात सीएमएचओ कार्यालय के बाहर सोने वाले वृद्ध की संभवत: कड़ाके की सर्दी के कारण मृत्यु हो गई। वह लंबे समय से यहीं रहता था। उसके परिजनों की तलाश कर रहे हैं।









