अजमेर में उर्स मेला: रेलवे ने मुंबई और वलसाड़ से रतलाम होकर चलाई दो स्पेशल ट्रेन

By AV NEWS

परिवहन विभाग में पालिसी लागू हुए आठ महीने बीत गए….

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अजमेर में आयोजित होने वाले उर्स मेला को देखते हुए रतलाम रेल मंडल से होकर दो जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये के साथ चलाई जा रही है। रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-अजमेर-मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एवं वलसाड-अजमेर-वलसाड के बीच चलाई जाएगी। दोनों ट्रेनों में 7 जनवरी से टिकट बुकिंग शुरू होगी।

गाड़ी सं. 09019/09020 मुम्बई सेंट्रल-अजमेर-मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट होगी।

गाड़ी सं. 09019 मुंबई सेंट्रल अजमेर स्पेशल 13 एवं 15 जनवरी शनिवार एवं सोमवार को मुंबई सेंट्रल से 21.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (06.55/07.05, रविवार एवं मंगलवार), मंदसौर (08/08.02), नीमच (09.05/ 09.07) एवं चित्तौडग़ड़ (10.30/ 10.40) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 14.45 बजे अजमेर पहुंचेगी।

गाड़ी 09020 अजमेर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल 14 एवं 16 जनवरी रविवार एवं मंगलवार को अजमेर से 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (21.50/21.55), नीमच (23.09/23.11), मंदसौर (23.50/23.52) एवं रतलाम (02.10/02.20, सोमवार एवं बुधवार) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 12.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड,सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसिराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

7 से टिकट बुकिंग होगी: ट्रेन सं. 09019 मुंबई सेंट्रल अजमेर स्पेशल एवं 09013 वलसाड अजमेर स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग 7 जनवरी से रेलवे के आरक्षण कार्यालयों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी। अन्य जानकारी एनटीईएस वेबसाईट या ऐप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।

वलसाड़-अजमेर-वलसाड़ के बीच ट्रेन

गाड़ी संख्या 09013/09014 वलसाड-अजमेर-वलसाड स्पेशल गाड़ी संख्या 09013 वलसाड अजमेर स्पेशल 14 जनवरी रविवार को वलसाड से 22.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.55/06.05, सोमवार), मंदसौर (07.15/07.20), नीमच (08.15/08.17) एवं चित्तौडग़ड़ (09.30/09.40) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन 14.25 बजे अजमेर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09014 अजमेर वलसाड स्पेशल 15 जनवरी 2024 सोमवार को अजमेर से 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (21.50/21.55), नीमच (23.09/23.11), मंदसौर (23.50/23.52) एवं रतलाम (02.10/02.20 मंगलवार) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 08.35 बजे वलसाड पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर,नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसिराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

पिछले वर्ष बिना टिकट यात्रियों से रेलवे ने करोड़ों की वसूली

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर सभी यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अवैध यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। अप्रैल 2023 से दिसम्बर, 2023 तक चलाए गए इस तरह के चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा के लगभग 2.65 लाख मामले पाए गए। जिनमें बिना बुक किए सामान के मामले भी शामिल थे।

इसके परिणाम स्वरूप पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर लगभग 16.20 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। वर्ष 2023-24 के दौरान मई 2023 में 2.46 करोड़ एवं नवम्बर, 2023 में 2.40 करोड़ का राजस्व हासिल किया गया जो इस वर्ष का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है । वर्ष 2023-24 में दिसम्बर, 2023 तक कुल 16.02 करोड़ का राजस्व टिकट चेकिंग से प्राप्त हुई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में प्राप्त राजस्व 15.47 करोड से लगभग 3.56 प्रतिशत अधिक है।

Share This Article