कमलनाथ बोले- MP में ही रहूंगा, दिल्ली क्यों जाऊंगा

पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ ने कहा, ‘मैं मध्यप्रदेश में ही रहूंगा, दिल्ली क्यों जाऊंगा।’ कांग्रेस हाईकमान की नाराजगी और इस्तीफे के सवाल पर बोले, ‘ये उन्हीं से पूछिए।’
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कमलनाथ ने ये बात सोमवार को विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद कही। इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज मैंने शपथ ली है। प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है। मेरे लिए काफी खुशी की बात है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन पर बात चल रही है। जरूर कोई निचोड़ निकलेगा।’ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट टू पर पूछे गए सवाल- न्याय यात्रा इंडिया गठबंधन क्यों नहीं निकाल रहा, के जवाब में कमलनाथ बोले, ‘जो लोग इसको देख रहे हैं, वे फैसला करेंगे। मैं इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हूं।’
कमलनाथ के साथ परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने भी शपथ ग्रहण की। दोनों को स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई। 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में 227 विधायकों ने शपथ ली थी। इनसे पहले गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे।









