Advertisement

CM डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक 

सभास्थल में घुसा फर्जी पुलिसकर्मी,दो घंटे तक नशे में सुरक्षा टीम के साथ घूमता रहा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शहडोल में सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। एक फर्जी पुलिसकर्मी नशे में सभा स्थल में घुस गया। वह करीब दो घंटे तक पुलिसवालों के बीच रहा। वहां मौजूद मीडिया को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी तो पूछताछ की गई। जिसके बाद वह भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

शहडोल के पोलिटेक्नीक मैदान में सीएम डॉ. मोहन यादव की सभा आयोजित है। यहां दोपहर करीब 12 बजे एक शख्स मध्यप्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंच गया। उसने शराब पी रखी थी। वह पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर लोगों पर रौब दिखाने लगा। सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली युवतियों के बीच जाकर खड़ा हो गया। उनसे बात करने की कोशिश करने लगा।

Advertisement

जिस दौरान फर्जी पुलिसकर्मी सभा स्थल पर घूम रहा था। तब सीएम डॉ. यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही फर्जी पुलिसकर्मी की पहचान हो गई और वह भाग गया.

सभास्थल पर जिस गेट से सीएम डॉ. यादव को प्रवेश करना था, फर्जी पुलिसकर्मी वहीं घूमता रहा। गेट के प्रभारी टीआई रघुवंशी ने बताया, शराबी कौन था, उसकी हमें जानकारी नहीं है। मेरी टीम में 9 लोग हैं, उनमें वो शामिल नहीं है। वह कौन था उसका पता लगा रहे हैं।

Advertisement

Related Articles